इन दिनों मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन की चर्चा चारों ओर जोर-शोर से हो रही है! इस शादी की चर्चा दुनिया में चारों ओर हो रही है! देश विदेश की मडिया इस शादी को कर रही हैगुजरात के जामनगर शहर में आयोजित की गई है! इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारोंके साथ हॉलीवुड के पॉप सिंगर रिहाना भी पहुंची है जानकारी केमुताबिक हरियाणा ने यहां पर स्टेज शो करने के लिए लगभग 72 करोड़ रुपएचार्ज किया इसके अलावा फंक्शन में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट एवं डोनाल्डट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुई है! इस Pre wedding को खास बनाने के लिए एशिया के सबसे अमीरउद्योग पति मुकेशअंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है! इस प्री वेडिंग फंक्शनके दौरान मुकेश अंबानी न लगभग लगभग 20 एयरक्राफ्ट को सिर्फ मेहमानों को लाने ले जाने के लिए छोड़ रखा था इन तीन दिनों के दौरान लगभग 350 बार एयरक्राफ्ट की मूवमेंट देखी गई इसके अलावा देश-विदेशसे ए मेहमानों को लाखोंकरोड़ों का रिटर्न गिफ्ट भीदिया गया! अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी आने वाली 12 जुलाई इसी साल मैं होने वाली है! अनंत अंबानीने इस प्री वेडिंगइवेंट के दौरान ऐसी इमोशनलस्पीच दी की मुकेश अंबानी भवुक हो गए उनके आंखों से आंसूरुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे इस दौरान अनंत अंबानी ने अपने हेल्थइश्यूज के बारे में बताया एवं यह भी बताया की कैसे हर परिस्थिति में मुकेशअंबानी और नीताअंबानी उनके लिए रात-रात भर जागती थी अनंत अंबानी ने इस दौरान यह भी कहा कि उनके माता-पिता उनके लिए सब कुछ है इस वेडिंग फंक्शन को सक्सेसफुल बनाने के लिए उनके माता-पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी है वह पिछले 3 महिनो से सिर्फ तीन से चार घंटे सो रहे हैं और 18-18 घंटे काम कर रहे हैं!