मेधा शंकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है दरअसल अभी हाल ही मे ott platform पर आई नई फिल्म 12th fail काफी चर्चा में है ! यह फिल्म Ips officer मनोज शर्मा एवम IRS officer श्रद्धा जोशी की सच्ची प्रेम कथा पर आधारित है! इस फिल्म के निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा है! इस फिल्म में लीड एक्टर विक्रांत मेसी है इन्होने अब तक अपना बेहतरीन किरदार क्रिमनल जस्टिस में निभाया था किंतु इस फिल्म में तो जैसे जान ही झोंक दी हो साथ ही साथ इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस श्रद्धा जोशी का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस मेधा शंकर ने निभाया है! इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस के अभिनय की चारो तरफ जम कर तारीफ हो रही है साथ ही साथ उनकी खूबसूरती एवम क्यूटनेस के कारण वह रातोरात भारत की नई नेशनल क्रश बन चुकी है! इन्होने हॉटनेस के मामले में भी एनिमल फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरे को भी पीछे छोर दिया है!
1.बॉलीवुड एक्ट्रेस नेटिव प्लेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस मेधा शंकर उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले से आती है! उनके पिता का नाम अभय शंकर एवम माता का नाम रचनाराज शंकर है इनके एक भाई भी है जिनका नाम अपूर्व शंकर है!
2. एजुकेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली युनिवर्सिटी से किया है! इन्होने अपना मास्टर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से किया है! वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीत की गायिका भी है!
3. कैरियर
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सपनो को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई! इन्होंने अपना कैरियर television commercial से शुरु किया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना पहला रोल ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा बीचम हाउस में मिला जहां उन्होंने रोशन आरा का किरदार निभाया था! बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म shaadishtan मिली जहां उन्होंने सहायक अदाकारा का रोल निभाया! उसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस को वेबसरीज दिल बेकरार में अभिनय का मौका मिला! अभी हाल ही मे 12th फेल मूवी में इन्होंने लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया है!
4. सोशल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पे भी काफी एक्टिव रहती है उनके instagram पे 29k फॉलोअर्स है! वह बेहद ही ग्लैमरस एवम खुबसूरत एक्ट्रेस है!