बॉलीवुड की शैतान फिल्म ने दूसरे शनिवार जमकर तांडव मचाया है इस फिल्म में नौवे दिन शनिवार को लगभग 10 करोड़ कमा कर बाकी फिल्मों की छुट्टी कर दी है! फिल्म शैतान ने हॉरर के परिभाषा को बदलकर रख दिया है यह फिल्म साल 2024 की पहली सुपरहिट फिल्म होने वाली है इस फिल्म ने अदाकारी के मामले में अजय देवगन और आर माधवन ने क्या खूब अभिनय निभाया है! इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में करके दिखाया है! यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म सिनेमाघर से बॉक्स ऑफिस तक अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर थे नक्सल स्टोरी के रिलीज होने पर ऐसा लग रहा था कि इससे शैतान मूवी के कलेक्शन पर असर पड़ेगा लेकिन बावजूद इसके शैतान मूवी ने इन सब अटकलें को एक सिरे से खारिज कर दिया है इसका अंदाजा आप शैतान मूवी के नौवे दिन के बॉक्स का ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगा सकते हैं
नौवे दिन की कमाई में अव्वल रही शैतान फिल्म
जब एक साथ दो बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तो प्राय ऐसा देखा जाता है की बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्म का कलेक्शन गिर गया है लेकिन शैतान मूवी पर इसका विपरीत असर पड़ा है अजय देवगन की इस मूवी को योद्धा और बस्तर जैसी फिल्मों से कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला है शैतान ने दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो गया यह फिल्म 2010 के बाद की हॉरर फिल्मों में सबसे ज्यादा कमई फिल्म साबित हो चुकी है आर माधवन का निभाया विलन का किरदार जनता को खूब इंप्रेस कर रहा है डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में बड़े कमाल करने शुरू कर दिए हैं
शैतान नई फिल्मों में भी सबसे ज्यादा कमाई के मामले में मजबूत साबित हुई है पहले हफ्ते में शैतान 81.60 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई जबकि फिल्म शुक्रवार को 5.12 करोड़ शनिवार को 9.12 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई इसके साथ ही फिल्म की कमाई लगभग 95 करोड़ से ज्यादा हो गई रविवार कोबॉलीवुड की इस मूवी का कलेक्शन करीब 10 करोड़ के आसपास रहा जिससे यह फिल्म 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो गई अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का ट्रेलर देखकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे फिल्म जादू टोने और वशीकरण पर बनी है
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है:
यह फिल्म जादू टोने और वशीकरण पर आधारित है इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे एक खुशहाल जिंदगी जादू टोने और वशीकरण के कारण तहस-नहस हो जाती है एक कपल है कबीर (अजय devgan)और ज्योति (jyotika) जिनकी जिंदगी हंसते खेलते और खुशी के साथ बीत रही है उनकी जिंदगी अपने दो बच्चों के साथ खुशहाली में बीत रही है तभी यह फैमिली रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस आ जाते हैं जब उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवान )की एंट्री होती है
वनराज कोई आम इंसान नहीं है वनराज उनकी बेटी जानवी को अपने वश में कर चुका है वनराज उन्हें एक ढाबे पर मिलता है और वहीं से उनके पीछे लग जाता है कबीर और ज्योति अपनी बच्ची को बचाने के लिए अब किस हद तक जाएंगे यह फिल्में देखने वाली बात है! यह काफी रोमांचकारी फिल्म है फिल्म के निर्देशक विकास बहाल ने फिल्म में कमाल कर दिया है इस फिल्म को देखकर आपको यह समझ आएगा कि जब बचपन में मॉ कहा करती थी कि किसी का दिया हुआ नहीं खाना तब हम लोग बचपन में माँ से कई तरह के सवाल किया करते थे लेकिन फिल्म को देखकर आपको यह विश्वास हो जाएगा की पुरानी जो भी बातें हमें सिखाई गई थी वो किसी न किसी चीज से रिलेटेड जरूर थी!