साउथ की मूवी हनुमान अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कर रही है बंपर कमाई

प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही साउथ की मूवी हनुमान अपनी ही कमाई का लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है यह फिल्म अपनी लागत से 6 गुना तक ज्यादा कमा चुकी है

साउथ के स्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान रोज नई कीर्तिमान बनाती नजर आ रही है साउथ के स्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान को देश भर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के माहौल का पूरा फायदा मिलता दिखाई पड़ रहा है अयोध्या के राम मंदिर के भीतर राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाकेदार बिजनेस करती दिखाई पड़ रही है

फिल्म ने रिलीज डेट के पहले ही वीकेंड में अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड 21 जनवरी को तोड़ दिया है फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 130 करोड़ 95 लख रुपए हो चुकी है इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ का है जबकि इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.7 रेटिंग दी गई है यह फिल्म भारत में जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी जबकि वर्ल्ड वाइड इस फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ से पर हो चुका है

यह फिल्म 12 जनवरी को ही रिलीज हुई है saclink के अनुसार फिल्म हनुमान ने 11 वे दिन 5.18 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है वही 11 दिनों मे 137.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है इस फिल्म के निर्देशक हैं प्रशांत वर्मा. प्रशांत वर्मा ने अपने जन्मदिन पर सिनेमैटिक यूनिवर्स का ऐलान किया था इस यूनिवर्स का पहला सुपर हीरो हनुमंत है जो अनजानद्री पर्वत श्रृंखलाओं में बसे एक गांव में रहता है उसे शक्तियां उसे रूद्रमणि से मिलती है जो हनुमान जी की छुट्टी पर हुए वज्र के प्रहार से टपकी रक्त की बूंद के एक सीट में जा गिरने से बनी है फिल्म के सीक्वल जय हनुमान का भी ऐलान किया गया है या फिल्म एक तरह से बॉलीवुड के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती है कि यदि फिल्म का कंटेंट अच्छा है तो फिल्म को कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता !फिल्म हनुमान की अब तक की प्रतिदिन की कमाई कुछ इस प्रकार है

 

दिन  कुल कमाई   तेलुगु     हिंदी
0 4.15  4.15
1 8.05 5.89 2.10
2 12.45 8.41 3.90
3 16.00 9.76 6.00
4 15.20 11.17 3.75
5 13.11  10.30 2.60
6 11.34 8.90  2.25
7 9.50 7.50 1.90
8 10.05  7.81 2.00
9 14.60 10.00  4.10

Leave a Comment